
Read Trusted, True Shayari
Shayari Hubs Hindi Shayari
Read Memorable Dhokebaaz Shayari in Hindi
हमारी ऑफ़िशियल वेबसाइट Shayarihubs.com की तरफ़ से हम आज आपके सामने पेश करने जा रहे हैं धोखेबाज़ शायरी। सभी शायरी एकदम अनोखी हैं और दिल को छू जाने वाली हैं।
उम्मीद है कि ये शायरी आपके जज़्बातों को बखूबी बयां करेंगी और आपको बेहद पसंद आएंगी। 😊
Shayari Hubs Special Dhokebaaz Shayari

लोग भूल जाते है नाम,
जब निकल जाता है काम.

दुनियां में कोई ऐसी दिलचस्पी नहीं,
जो मेरा ध्यान तुमसे हटा सके.

जो मिल जाता है वो आम हो ही जाता है,
खास वो है जो काश में है.

मत सोना किसी की गोद में सर रखकर जनाब,
जब वो छोड़ता है तो रेशम के तकिए पर भी नींद नहीं आती.

अब तो हादसे भी हैरान है गुज़र कर हमसे,
हम बसे बसे से लगते है उजड़ जाने के बाद भी.

अब तो हादसे भी हैरान है गुज़र कर हमसे,
हम बसे बसे से लगते है उजड़ जाने के बाद भी.

मैं भला किन शब्दों में लिखूं,
तुम्हारे ना होने की कमी.

अभी तक तो मैने सिर्फ तुम्हे देखा है,
समझना तो अभी बाकी है.

हालात हमपर कुछ इस क़दर जुल्म ढा रहे हैं,
हम दर्द सुना रहे हैं लोग तालियां बजा रहे हैं.

तुम्हारे बाद हम जिसके हुए है ना,
ताज्जुब होता है उसे तेरी बेवफाई पर.
